搜索

अमिताभ बच्चन बोले- न तो मैं PM हूं, न ही प्रियंका चोपड़ा

发表于 2023-11-29 20:01:30 来源:आज की आईपीएल मैच
जर्मनी,अमिताभबच्चनबोलेनतोमैंPMहूंनहीप्रियंकाचोपड़ा स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा पर निकले पीएम मोदी ने बर्लिन में प्रियंका से मुलाकात की थी. प्रियंका ने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाई. प्रियंका की शेयर की गई फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कारण प्रियंका की ड्रेस को ट्विटर पर लोगों ने संस्कार से जोड़ते हुए कहा कि पीएम से मिलने के दौरान प्रियंका को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे. अब इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं और सबसे मजेदार बात बिग बी ने कही कि न तो वो PM मोदी हैं और न ही प्रियंका चोपड़ा. वहीं दूसरी तरफ वरुण धवन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्रियंका ट्रोल हुई हैं. वो एक ऐसी हस्ती हैं जो भारत को प्रॉउड फील कराती हैं. वो विदेश में देश का नाम रोशन कर रही हैं और मुझे नहीं लगता कि लोगों को सोशल मीडिया पर एक ड्रेस को लेकर उसे नेशनल मुद्दा बनाना चाहिए. कोरिग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने कहा कि मुझे लगता है वो बहुत प्यारी लग रही थीं और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं पहना था जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जाए. एक्टर कबीर बेदी ने कहा कि लोग बेवजह के छोटी सी बात को बहुत बड़ा बना रहे हैं. प्रियंका एक कमाल की इंटरनेशनल एक्ट्रेस हैं, नेशनल एक्ट्रेस हैं और मोदी जी प्रधानमंत्री हैं. इसमें उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया. बता दें कि प्रियंका इस समय बर्लिन में हैं और ट्रोल के बाद उन्होंने अपनी मां के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है. A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Thank you for taking the time to meet me this morning Sir. Such a lovely coincidence to be in at the same time. 🙏🏼🇮🇳 फिलहाल प्रियंका अपनी फिल्म 'बेवॉच' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' में अपने किरदार से पहले ही हॉलीवुड में धूम मचा चुकीं प्रियंका ने अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने में भी अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है.
随机为您推荐
热门文章
友情链接
版权声明:本站资源均来自互联网,如果侵犯了您的权益请与我们联系,我们将在24小时内删除。

Copyright © 2016 Powered by अमिताभ बच्चन बोले- न तो मैं PM हूं, न ही प्रियंका चोपड़ा,आज की आईपीएल मैच   sitemap

回顶部