दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी के कारण एक बड़ी चोरी होने से बच गई. दिल्ली के शालीमार बाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में डकैती की साजिश को नाकाम कर दिया. शालीमार बाग इलाके के सिंगलपुर गांव में 4 लोग किराए के मकान में रह रहे थे. आरोपियों ने बैंक में डकैती की योजना बनाई थी. पुलिस ने खुफिया तंत्रों से मिली सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. चारों आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं. बैंक में 18 किलो सोना,दिल्लीबैंकचोरीकीसाजिशकाभंडाफोड़पुलिसकेहत्थेचढ़ेचोर पांच लाख रुपये नगद और लाखों रुपये के कीमती समान मौजूद थे. पुलिस की मुस्तैदी ने एक बड़ी वारदात को अंजाम तक पहुंचने से रोक दिया. आरोपियों ने पूरी प्लानिंग की थी. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक की दीवार में एक बड़ा सुराख भी किया गया था. डीसीपी नॉर्थ वेस्ट विजयंता आर्य ने बताया कि शालीमार बाग थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि 1 हफ्ते से सिंगलपुर गांव में कुछ लोग एक मकान में किराए पर रह रहे हैं, जिनकी गतिविधियां कुछ संदिग्ध दिख रही थीं. पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और वारदात को अंजाम देने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने गोल्ड लोन बैंक में अंदर घुसने के लिए दीवार में बड़ा सुराख किया था. चारों आरोपी रविवार दोपहर के समय वारदात को अंजाम देने की पूरी तैयारी में थे लेकिन लेकिन पुलिस ने समय पर उन्हें दबोच लिया. फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की पकड़ में हैं. हालांकि गिरोह का सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर है. चारों से पूछताछ के आधार पर पुलिस गैंग के सरगना को पकड़ने की कोशिश कर रही है.