搜索

Flipkart-Amazon Sale में चीनी कंपनी हुई मालामाल, लोगों ने खरीदे 60 लाख से ज्यादा डिवाइसेस

发表于 2023-11-29 19:21:54 来源:आज की आईपीएल मैच
दिवाली से पहले कई कंपनियों ने दिवाली सेल का आयोजन किया है. इन सेल्स में लोगों ने जमकर खरीदारी की है. Xiaomi ने शुक्रवार को दिवाली सेल में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी ने बताया कि सेल में उन्हें रिकॉर्ड ब्रेकिंग बिक्री देखने को मिली है. Xiaomi की मानें तो दिवाली सेल में उनके 60 लाख से ज्यादा डिवाइस बिके हैं.इन दिनों Flipkart और Amazon पर मेगा सेल चल रही थी. वहीं कंपनी ने 'Diwali With Mi- टेक का शुभ मुहूर्त' सेल भी ऑर्गेनाइज की है,मेंचीनीकंपनीहुईमालामाललोगोंनेखरीदेलाखसेज्यादाडिवाइसेस जो उनकी अपनी वेबसाइट और स्टोर्स पर चल रही है.दिवाली से पहले शुरू हुई इन सेल्स में कस्टमर्स को आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स मिले. कंज्यूमर्स ने लगभग हर कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर इन डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठाया है.रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी की सेल में लोगों ने , Redmi A1, Redmi 10, Xiaomi 11i सीरीज, Redmi Smart TV 32-इंच, and Xiaomi Smart TV 5A 32-इंच मॉडल को पसंद किया है. इनमें से कई डिवाइसेस को कंपनी ने हाल में ही लॉन्च किया था.(𝐌𝐢)𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐚𝐜𝐡𝐢𝐞𝐯𝐞𝐝!Elated to share that we have sold more than 6 Million devices during the festive season.Thank you Xiaomi Fans for all your love and trust! शाओमी इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसररघु रेड्डी ने बताया, 'फेस्टिवल सीजन हमारे लिए सबसे अहम पलों से एक है, जिसमें हम अपने कस्टमर्स को खुश करना चाहते हैं. हम इस पल को अपने फैन्स और पार्टनर्स के लिए यादगार बनाने की कोशिश करते हैं.'रघुने बताया कि 'टेक का शुभ मुहूर्त' शुरू होने के साथ हम लोगों को अपनेसभी प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो पर आकर्षक ऑफर दे रहे हैं. साथ ही हम कंज्यूमर्स को बेहतर फैसला लेने में भी मदद कर रहे हैं.उन्होंने बताया, 'मोबाइल टेक्नोलॉजी की लिमिट्स पुश करने के साथ हम इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स भी सेट कर रहे थे.' रेड्डी की मानें तो शुरुआत में स्मार्टफोन्स की सेल्स काफी ज्यादा रही. लोगों को ब्रांड के स्मार्ट टीवी भी काफी पसंद आए हैं. कंज्यूमर्स को ग्रेट वैल्यू पर बेस्ट हार्डवेयर के साथ बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी मिलता है.
随机为您推荐
热门文章
文章排行
友情链接
版权声明:本站资源均来自互联网,如果侵犯了您的权益请与我们联系,我们将在24小时内删除。

Copyright © 2016 Powered by Flipkart-Amazon Sale में चीनी कंपनी हुई मालामाल, लोगों ने खरीदे 60 लाख से ज्यादा डिवाइसेस,आज की आईपीएल मैच   sitemap

回顶部