搜索

iQOO Z6 5G की पहली सेल आज, मिलेगा 50MP का कैमरा, Amazon पर इतना डिस्काउंट

发表于 2023-11-29 19:44:42 来源:आज की आईपीएल मैच
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOOने हाल में अपना बजट 5G स्मर्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने iQOO Z6 5G लॉन्च किया है,कीपहलीसेलआजमिलेगाMPकाकैमराAmazonपरइतनाडिस्काउंट जो अफोर्डेबल प्राइस पर 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है. पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इस फोन की आज यानी 22 मार्च को पहली सेल है, जिसे आप Amazon से खरीद सकते हैं.हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 8GB तक RAM मिलताहै. इसका सीधा मुकाबला Redmi Note 11 Pro + 5G और Vivo T1 5G समेतदूसरे डिवाइसेस से होगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.iQOO का यह फोन 15,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह कीमत डिवाइस के 4GB RAM वेरिएंट की है. वहीं फोन का 6GB RAM वेरिएंट 16,999 रुपये का है, जबकि 8GB RAM वेरिएंट को आप 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हैंडसेट दो कलर ऑप्शन Chromatic Blue और Dynamo Black कलर में आता है.स्मार्टफोन कोआप और iQOO इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है. फोन पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है.डुअल सिम सपोर्ट वाला iQOO Z6 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है. इसमें 6.58-inch की Full HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है. फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है. हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का Bokeh कैमरा दिया गया है.फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस में 128GB का स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है. सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलात है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.
随机为您推荐
文章排行
友情链接
版权声明:本站资源均来自互联网,如果侵犯了您的权益请与我们联系,我们将在24小时内删除。

Copyright © 2016 Powered by iQOO Z6 5G की पहली सेल आज, मिलेगा 50MP का कैमरा, Amazon पर इतना डिस्काउंट,आज की आईपीएल मैच   sitemap

回顶部