गुजरात के अरावली में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां तीन ट्रकोंके बीच एक्सीडेंट हो गया. जिससे तीनों वाहनों में आग लग गई. घटना में वाहनों में अंदर 5 लोग से ज्यादाफंसकर रह गए. मौके पर वाहनों में लगी आग को काफी देर तक बुझाया नहीं जा सका था. घटना मोडासा के आलमपुर के पास की है.जानकारी के मुताबिक,गुजराततीनट्रकोंमेंटक्करकेबादलगीभीषणआगशवनिकालेगंभीररूपसेजख्मी एक व्यक्ति का शव बाहर निकाला गया. बताते हैं कि 5 लोगों से ज्यादाअभी भी वाहनों के अंदर फंसे हैं. उनको बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. उनके साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, मौके पर दमकल विभाग की टीमें पहुंच गई हैं और आग को बुझाना शुरू कर दिया है.घटना के वीडियो वायरल हुए हैं. इसमें देखा जा रहा है कि आग से तीनों वाहन धू-धू कर जल रहे हैं. मौके पर भीड़ जुटी है और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग को बुझा रहे हैं. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक लगी है. बताते हैं कि कुछ ही देर में तीनों वाहन आग से घिर गए थे. किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. फिलहाल, घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है.अरावली के कलेक्टर नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जिले के मोडासा-धनसूरा मार्ग पर तीन ट्रकों के बीच हादसा हुआ है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. 2 शव बरामद किए गए और 2 अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है.