पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को कई आकर्षक सेविंग स्कीम (Post Office Saving Schemes) का फायदा देता है. ये स्कीम सुरक्षित निवेश (Safe Investment) के साथ ही शानदार रिटर्न (Good Return) भी ऑफर करतीहैं. मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक पेशकश है. इस स्कीम में पैसे लगाकर आप हर महीने 2,पोस्टऑफिसकीइसस्कीममेंलगाएंपैसाहरमहीनेरुपयेतकइनकम500 रुपये तक की इनकम सुरक्षित कर सकते हैं.इस स्कीम का लाभ पोस्ट ऑफिस के किसी भी ब्रांच से उठाया जा सकता है. इस स्कीम में अभी 6.6 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता है, जो आम सेविंग अकाउंट (Saving Account) या एफडी (FD) की तुलना में अधिक है. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में ग्राहक को ब्याज का भुगतान हर महीने किया जाता है. यह फीचर रिटायर हो चुके लोगों के लिए इस स्कीम को खास बना देता है.POMIS में एक ग्राहक कई खाते खुलवा सकता है. यह अकाउंट महज 1000 रुपये जमाकर भी खुलवाया जा सकता है. हालांकि सभी अकाउंट मिलाकर ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपये ही लगाए जा सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट (POMIS Joint Account) के लिए यह लिमिट नौ लाख रुपये है. इस स्कीम के लिए पांच साल का लॉक-इन-पीरियड (Lock-In-Period) है, लेकिन इससे पहले भी पैसे निकाले जा सकते हैं.उदाहरण के लिए, यदि आप POMIS में अकाउंट खुलवाते हैं और 4.5 लाख रुपये लगाते हैं, तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से आपको हर महीने 2,475 रुपये मिलेंगे. पांच साल पूरा हो जाने के बाद आप यह पूरा अमाउंट निकाल सकते हैं या इसे एक और टर्म के लिए कंटीन्यू कर सकते हैं. लॉक-इन-पीरियड से पहले पैसे निकालने चाहें तो एक साल पूरा होने से पहले ऐसा करने पर कोई लाभ नहीं मिलता है. एक से तीन साल के बीच में निकालने पर दो फीसदी पेनाल्टी काटकर डिपॉजिट रिफंड कर दिया जाता है. इसी तरह तीन से पांच साल के दौरान निकासी करने पर एक फीसदी की दर से पेनाल्टी काटकर रिफंड किया जाता है.इस स्कीम का लाभ 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है. दस साल या इससे अधिक उम्र वाले माइनर के लिए भी अभिभावक मंथली इनकम स्कीम का लाभ उठा सकतेहैं. माइनर के 18 साल के हो जाने पर अकाउंट उसके नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट (Post Office Saving Account) खुलवाना होगा. इसके बाद आप POMIS का फॉर्म भरकर इस स्कीम से जुड़ सकते हैं.