Apple iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं,हुआबहुतसस्तारुपयेमेंखरीदसकतेहैंआपजानिएपूरीडील तो iPhone 12 पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. हालांकि, यह स्मार्टफोन अब एक साल से ज्यादा पुराना होगा गया है, लेकिन फिर भी अफोर्डेबल प्राइसिंग पर मिलना इसे एक अच्छी डील बना देता है. इस स्मार्टफोन को आप कई Android फोन्स से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने iPhone 12 को साल 2020 में 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था और iPhone 13 लॉन्च होने के साथ इसकी कीमत कम कर दी थी.फिलहाल इसका ओरिजनल प्राइस 65,900 रुपये है, लेकिन आप इस फोन को 24,900 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं. ऐपल का प्रीमियम रिसेलर Aptronix इस फोन पर शानदार ऑफर दे रहा है, जिसके बाद आप इसे इतनी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. पर आपको डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर तीनों मिल रहा है. यानी इन सब की बदौलत आप 41 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस डील की डिटेल्स.Aptronix इस हैंडसेट पर 9,900 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑपर कर रहा है, जिसके लिए आपको न तो किसी कार्ड की जरूरत है न ही किसी कूपन की. इस डिस्काउंट के बाद iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56 हजार रुपये हो जाती है. अब अगर आप ICICI Bank, Kotak Bank या फिर SBI कार्ड होल्डर हैं, तो 5000 रुपये का कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं. यानी इसे जोड़ दें तो यह फोन 51 हजार रुपये का हो जाता है.ऑफर इतने पर ही खत्म नहीं हो रहा है. Aptronix इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिसमें आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं. अगर आप Aptronix से iPhone 11 को एक्सचेंज करते हैं, तो आप इस पर 23,100 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी. हालांकि, इसके लिए आपके iPhone 11 को अच्छी कंडीशन में होना चाहिए. साथ ही Aptronix आपको 3000 रुपये का बोनस ऑफर कर रहा है, जिसके बाद पुराने फोन की वैल्यू 23,100 रुपये से बढ़कर 26,100 रुपये हो जाती है.अगर आप अब फोन की वैल्यू में से एक्सचेंज अकाउंट को घटाएंगे, तो टोटल वैल्यू 24,900 रुपये पहुंच जाती है. इस तरह से आप इस फोन को सबसे अफोर्डेबल प्राइसिंग पर खरीद सकते हैं. Aptronix का कहना है कि वह iPhone 12 की खरीद पर यूजर्स को 5000 रुपये का ई-वाउचर ऑफर कर रहा है. हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि यह ई-वाउचर की तरह से काम करेगा. ध्यान दें कि यह ऑफर ऑफलाइन मिलेगा और दिल्ली एनसीआर के लिए ही है.