राजस्थान के धौलपुर जिला चम्बल की घाटियों के नाम से जाना जाता है,पगड़ीहजारकॉस्टयूमअक्षयकुमारकीकरोड़ीफिल्मकाडिजाइनरहैयेशख्स लेकिन बॉलीवुड में धौलपुर के कदम अब बढ़ते जा रहे हैं. जिले की युवा पीढ़ी अब बॉलीबुड में अपने कदम बढ़ा रही हैं. अक्षय कुमार, सोनू सूद, मानुषी छिल्लर,आशुतोष राणा, साक्षी तंवर स्टारर फिल्म पृथ्वीराज में धौलपुर जिले के संजीव राज परमार का काम दिखेगा.इस फिल्म में तीनो साम्राज्यों की कॉस्ट्यूम से लेकर ज्वैलरी तक सब कुछ संजीव राज परमार ने डिजाइन किया है. यह फिल्म 3 जून को रिलीज हो रही है. संजीव ने इस फिल्म के लिए 50 हजार से अधिक हैंडमेड कॉस्ट्यूम्स तैयार किये हैं. संजीव राज परमार इससे पहले वे पिंजर, पहेली, देख इंडियन सर्कस, हाट, जय जयकार, टपाल, बुधिया सिंह बोर्न टू रन, मिस्टर कबाड़ी, विद्या, वाजूयूुवा बैंड बाजा में कॉस्ट्यूम डिजायन कर चुके हैं. साथ ही दो बेव सीरीज उपनिषद गंगा और सुराज्य संहिता में भी काम कर चुके हैं. अब 26 अगस्त काे आने वाली इम्तियाज अली प्रॉडक्शन की अपकमिंग मूवी थाई मसाज में भी काम कर रहे हैं.बता दें कि धौलपुर जिले के सैपऊ रोड स्थित आनंद नगर कॉलोनी के रहने वाले संजीव राज परमार ने पृथ्वीराज फिल्म को लेकर आजतक के साथ अपने अनुभव साझा किए. संजीव ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने 600 से ज्यादा तरह की पाग पगड़िया, राजस्थान, कन्नौज और अफगानिस्तान की ज्वैलरी, फुटवियर आदि डिजाइन किए हैं. उन्होंने प्राइमरी आर्टिस्ट, सेकेंडरी आर्टिस्ट, टरशरी आर्टिस्ट, और क्राउड कॉस्ट्यूम, डांस कॉस्ट्यूम, लेदर, मैटल, क्लॉथ आर्मर, हैडगियर पर भी काम किया. इस फिल्म में अजमेर-दिल्ली का चौहान साम्राज्य, कन्नौज का गहड़वाल साम्राज्य और गजनी अफगानिस्तान का गौरी साम्राज्य के हिसाब से अलग-अलग पगड़ियां नजर आएंगी. उन्हें फिल्म के लिए 50 हजार से भी अधिक हैंडमेड कॉस्ट्यूम्स तैयार करवाने पड़े हैं. संजीव ने बताया कि इस फ़िल्म के लिए कॉस्ट्यूम, ज्वैलरी डिजाइन करना आसान काम नहीं था. इसके लिए देशभऱ में कई जगह काम करवाया. जैसे जयपुर, जोधपुर, मंडोर, बीकानेर से राजपूती पोशाकें, अंगरखे, गोटे, लेस, हैंडीक्राफ्ट, साफे, पगड़ियां, बटुए उनके सजाने के सामान, राजपूती अफगानी ज्वैलरी तैयार कराई, तो बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, जालोर बालोतरा से मोजड़ियां, जूतियां, बगरू, सांगानेर, पीपाड़ सिरोही, कोटा से हेंडब्लॉक प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक, बंधेज, चंदेरी मध्यप्रदेश से हैंडमेड सिल्क फैब्रिक बनवाया.बनारस भदोही उत्तरप्रदेश से ब्रोकेड सिल्क फैब्रिक, मेरठ मुरादाबाद से मेटल आर्मर शिरस्त्राण खंजर आदि. भागलपुर बिहार से भागलपुरी मलमल सिल्क, मिदनापुर बंगाल से तांत का काम करवाया. इस फिल्म के काम के लिए उन्होंने 6 महीने सिर्फ रिसर्च की और 2 साल और लगे.संजीव ने बताया कि मूवी के लिए अफगानी कॉस्ट्यूम उन्होंने काबुल में फेसबुक फ्रेंड से मंगाए. अफगानी चांदी की ज्वेलरी बनवाई गई. बाकी अफगानी पात्रों के लिए लद्दाख में अपने डिजाइन और मोटिफ देकर कपड़ा बनवाया गया. चूंकि, वहां याक लेदर उपयोग में लिया जाता था. इसलिए आर्टिफिशियल याक लेदर बनवाकर गजनी के आर्मी कॉस्ट्यूम बनवाए गए.रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है. ऐतिहासिक फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता का रोल अदा करती दिखेंगी. फिल्म रिलीज से पहले ही इस पर विवाद भी शुरू हो गये हैं. करनी सेना ने फिल्म के टाइटल को लेकर बदलाव की मांग की है. फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आप देखने जा रहे हैं ना?