बॉक्स ऑफिस पर सोनू के टीटू की स्वीटी का शानदार कलेक्शन दूसरे हफ्ते भी जारी है. दूसरे हफ्ते शुक्रवार को अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की रिलीज के बावजूद पर सोनू के टीटू की स्वीटी मजबूत नजर आई. इस फिल्म ने आठवें दिन 5.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन परी के सिर्फ चार करोड़ रुपये कमाने का अनुमान लगाया जा रहा है. सोनू के टीटू की स्वीटी का कुल बजट महज 24 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म ने अबतक लागत से दोगुना यानी 51.77 करोड़ रुपये कमाए हैं. दूसरे हफ्ते भी फिल्म के अच्छे कलेक्शन का अनुमान लगाया जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है. फिल्म की कमाई शानदार साबित हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने एक मिलियन डॉलर यानी 6.52 करोड़ रुपये की कमाई की. पहला दिन,बॉक्सऑफिसपरआठवेंदिनभीमजबूतरहीसोनूकेटीटूकीस्वीटीकमाईकरोड़केपार शुक्रवार: 6.42 करोड़दूसरा दिन, शनिवार : 9.34 करोड़तीसरा दिन, रविवार : 10.81 करोड़चौथा दिन, सोमवार : 5.17 करोड़पांचवां दिन, मंगलवार: 4.93 करोड़छठवां दिन, बुधवार: 4.41 करोड़ सातवां दिन, गुरुवार: 4.86 करोड़ आठवां दिन, शुक्रवार: 5.83 करोड़ 51.77 करोड़ रुपये crosses ₹ 50 cr mark... Starts Week 2 with SUPER-STRONG numbers... Biz expected to grow *yet again* on Sat and Sun... [Week 2] Fri 5.83 cr. Total: ₹ 51.77 cr. India biz... ये फिल्म दोस्तों के प्यार की मसालेदार कहानी पर आधारित है. कई समीक्षकों ने इसे एक मनोरंजक फिल्म करार दिया था. फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है. इससे पहले वो 'प्यार का पंचनामा' जैसी मनोरंजक फिल्म बना चुके हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुशरत भरुचा, सनी सिंह, आलोक नाथ, वीरेंद्र सक्सेना जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.